AAP told delhi senior citizen will not get this benefit under ayushman bharat yojna आयुष्मान योजना में दिल्ली के बुजुर्गों को नहीं मिलेगा इस एक चीज का लाभ, AAP ने बताया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP told delhi senior citizen will not get this benefit under ayushman bharat yojna

आयुष्मान योजना में दिल्ली के बुजुर्गों को नहीं मिलेगा इस एक चीज का लाभ, AAP ने बताया

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान योजना स्कैम है और इसे दिल्लीवालों पर जबरदस्ती थोपा गया है। इसे एक समय हरियाणा की सरकार तक ने अपने यहां लागू करने से मना कर दिया था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 28 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान योजना में दिल्ली के बुजुर्गों को नहीं मिलेगा इस एक चीज का लाभ, AAP ने बताया

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आज बुजुर्गों को रेखा सरकार ने आयुष्मान हेल्थ कार्ड बांटे। दिल्ली के बुजुर्गों को अब कुल 10 लाख तक का इलाज फ्री में मिलेगा। इसके लिए आधार कार्ड और दिल्ली का नागरिक होना जरूरी है। आम आदमी पार्टी ने अब आयुष्मान योजना पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान योजना स्कैम है और इसे दिल्लीवालों पर जबरदस्ती थोपा गया है। इसे एक समय हरियाणा की सरकार तक ने अपने यहां लागू करने से मना कर दिया था।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि बुजुर्गों को इस स्कीम के तहत ओपीडी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने समझाते हुए कहा कि अगर दिल्ली का कोई बुजुर्ग अगर अपनी बिमारी,चोट या खांसी-जुकाम जैसी चीजों के लिए अस्पताल जाएगा,तो उसे इस योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी कोई भी बीमारी जिसमें अस्पताल में एडमिट होने की नौबत न आए,उसे आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिखाकर लाभ नहीं लिया जा सकेगा।

पिछली केजरीवाल सरकार के हेल्थ योजना से तुलना करते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पिछली दिल्ली सरकार ने जो स्वास्थ्य लाभ दिल्ली के लोगों को दिया था,उसपर कोई कैप नहीं था। 10 लाख का इंश्योरेंस नहीं था,चाहे 10-20 लाख या 1 करोड़ तक का इलाज हो,केजरीवाल सरकार ने लोगों की मदद की। यहां तो सीधे-सीधे दिल्लीवालों पर इंश्योरेंस दे दिया है। उन्होंने 10 लाख की रकम को कम बताते हुए पूछा कि क्या इससे कैंसर या और बड़ी बीमारी ठीक हो पाएगी। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एक बार बी भाजपा सरकार ने हमारे हेल्थ मॉडल को एक बार भी पढ़ना जरूरी नहीं समझा।