AIIMS में इलाज कराने वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत, बिना अपॉइंटमेंट करा सकेंगे यह टेस्ट
दिल्ली के एम्स और सफदरजंग जैसे अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी सहूलियत वाली खबर हैं। एम्स के पैथोलॉजी विभाग ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की है। अब मरीज बिना अपॉइंटमेंट के सीधे एफएनएसी टेस्ट करा सकेंगे।

दिल्ली के एम्स और सफदरजंग जैसे अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी सहूलियत वाली खबर हैं। एम्स के पैथोलॉजी विभाग ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा शुरू की है। अब मरीज बिना अपॉइंटमेंट के सीधे एफएनएसी टेस्ट करा सकेंगे। इस संबंध में एम्स की ओर से एक आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया है।
शुक्रवार को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, एम्स के टीचिंग ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर स्थित रूम नंबर 5054 में यह टेस्ट सुविधा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अंतिम मरीज को 3:30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि उसी दिन जांच पूरी की जा सके। एम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब इस जांच के लिए किसी प्रकार की वेटिंग लिस्ट या पूर्व नियोजित तारीख की आवश्यकता नहीं है। मरीज सीधे आकर टेस्ट करवा सकते हैं। इससे सैकड़ों मरीजों को फायदा मिलेगा।
सफदरजंग में अत्याधुनिक मशीन से कैंसर का इलाज
वहीं, सफदरजंग अस्पताल में कैंसर मरीजों का इलाज अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी मशीन से किया जाएगा। इस मशीन को जल्द अस्पताल में लगाने की तैयारी है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद कैंसर के मरीजों को अधिक प्रभावी इलाज मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तीन महीने में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके तहत लीनियर एक्सलरेटर मशीन लगाई जाएगी, जो कैंसर कोशिकाओं को बहुत ही सटीकता से नष्ट करने में सक्षम है। यह स्वस्थ कोशिकाओं को बचाते हुए सिर्फ कैंसर की कोशिकाओं पर वार करती है। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के साथ निजी अस्पतालों के महंगे खर्च से बचाना है।
बच्चों के लिए दो नई डायलिसिस मशीनें
सफदरजंग अस्पताल के बाल किडनी रोग विभाग में शुक्रवार को दो नई हेमोडायलिसिस मशीनों का उद्घाटन किया गया। बताया कि नई मशीनों से बच्चों के किडनी रोगों के इलाज में तेजी आएगी।