पहले की सरकार ऐसे लोगों को; तहव्वुर राणा के बहाने मनोज तिवारी का किसपर निशाना?
- दिल्ली उत्तर पूर्व सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तहव्वुर राणा के बहाने पिछली सरकार पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें ऐसे लोगों को बचाती थीं।

साल 2008 में हुए मुंबई बम धमाके का आरोपी तहव्वुर राणा आज प्रत्यर्पण के बाद भारत पहुंच रहा है। एयरपोर्ट पर एनआईए की टीम उसका इंतजार कर ही है। उसकी आने की खबर के बाद से दिल्ली जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का एक गेट भी बंद कर दिया है। इस बीच दिल्ली उत्तर पूर्व सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तहव्वुर राणा के बहाने पिछली सरकार पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें ऐसे लोगों को बचाती थीं।
उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का पहला संकल्प है कि हम अपराध के खिलाफ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। 2014 से पहले,सरकारें ऐसे लोगों को बचाना चाहती थीं। आज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण,तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण हो रहा है और उसके कार्यों की सजा देश की अदालत में तय की जाएगी।
ताजा अपडेट के मुताबिक,26/11 मुंबई धमाके के आरोपी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित कर विमान भारत की धरती पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA उसे हिरासत में लेगी। तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने को मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा सकता है। नरेंद्र मोदी ने पिछले अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने इस बात को रखा था। तहव्वुर राणा अब जांच एजेंसी के सामने कई राज खोल सकता है,पाकिस्तान की भूमिका पर भी राणा कुछ बात बता सकता है। पाकिस्तान ने पहले ही सफाई में कह दिया है कि उसका तहव्वुर राणा से कोई संबंध नहीं है क्योंकि वह अब कनाड का नागरिक है।