कमेटी बनाकर महिला समृद्धि योजना को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाला; दिल्ली सरकार पर फिर बरसीं आतिशी
- आप नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली की रेखा सरकार पर हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने कमेटी बनाकर महिला समृद्धि योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

महिला समृद्धि योजना पर दिल्ली की भाजपा सरकार ने कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये मिलने वाले हैं। मगर आप नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली की रेखा सरकार पर हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने कमेटी बनाकर महिला समृद्धि योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जानिए आतिशी ने और क्या कुछ कहा।
8 मार्च को नहीं आए महिलाओं के खाते में पैसे
आतिशी ने चुनावी प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे को याद दिलाया। आतिशी ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि 8 मार्च तक 2500 रुपये की राशि दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में आ जाएगी। आतिशी ने याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी ने इसे अपनी गारंटी बताया था। कल आठ मार्च था, लेकिन महिलाओं के खाते में कल 2500 रुपये नहीं मिले।
कमेटी बनाकर योजना को ठंडे बस्ते में डाला
आतिशी ने कहा कि महिलाओं को ये तक नहीं पता चला कि कौन इस 2500 रुपये के लिए पात्र है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेबसाइट तक नहीं मिली। महिलाओं को मिली केवल चार मेंबर की कमेटी। आतिशी ने तंज भरे लहजे में कहा कि क्या मोदी जी ने ये वादा किया था कि 8 मार्च को हम चार मंत्रियों की एक कमेटी बनाएंगे। आतिशी ने कहा कि इस देश में सब लोग जानते हैं कि किसी योजना को ठंडे बस्ते में डालने का मतलब है कि एक कमेटी बनाकर उसे छोड़ दिया जाए। इसलिए ये बिल्कुल साफ हो गया है कि भाजपा ने इस 2500 वाली योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दिया
आतिशी बोलीं कि ये साबित हो गया है कि मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को झूठ बोला है। ये भी साबित हो गया है कि ये मोदी जी की गारंटी नहीं थी। यह मोदी जी का जुमला था। आतिशी ने कहा कि आज के बाद दिल्ली और देश के लोग मोदी जी की गारंटी पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। तो मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया है।