10 माह में चुराईं 100 गाड़ियां, दिल्ली पुलिस ने साढू गैंग को दबोचा, कैसे उड़ाते थे वाहन?
दिल्ली पुलिस ने 10 महीनों में करीब 100 महंगी कारें चुराने वाले साढू गैंग को दबोचा है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन को दबोचा है।

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले साढू गैंग का भंडाफोड़ किया है। द्वारका जिला एएटीएस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रवि उर्फ महेश, मोनू उर्फ मनीष और कालू शामिल है। रवि और मोनू रिश्ते में साढू हैं, इन्होंने गिरोह का नाम साढ़ू गैंग रखा था। आरोपियों के पास से छह रिमोट चाभी, दो वॉकी-टॉकी, जैमर और चाइनीज एक्स टूल बरामद किया है।
क्रेटा, फॉर्च्यूनर, ब्रेजा जैसी लग्जरी गाड़ी ही चुराते थे
जांच में सामने आया कि गिरोह के गुर्ग हाई-टेक तरीके से मौके पर ही वाहनों की चाबी बनाकर 5-7 मिनट में गाड़ी चोरी कर फरार हो जाते थे। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी क्रेटा, फॉर्च्यूनर और ब्रेजा जैसी महंगी गाड़ियां चुराते थे, क्योंकि इन गाड़ियों की हरियाणा और पंजाब में अच्छी मांग थी। उन्हें इसकी अच्छी कीमत मिल जाती थी।
पलक झपकते ही पार कर देते थे गाड़ियां
पकड़े गए आरोपी रवि पर 48, मोनू पर 23 और विशाल पर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि और विशाल पेशे से कार मैकेनिक हैं। उन्हें गाड़ियों के सिस्टम को ऑपरेट करने की पूरी जानकारी थी। यही कारण था कि वे हाई-टेक टूल्स का इस्तेमाल कर बेहद कम समय में गाड़ी चोरी कर लेते थे।
आरोपी ककरोला इलाके से दबोचे
चोरी के बाद 20-20 लाख के वाहनों को दो से तीन लाख रुपये में बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली, पंजाब के लुधियाना, राजपुरा और हरियाणा के सिरसा में छापा मारकर चोरी की गई गाड़ियां बरामद की गईं हैं। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ककरोला इलाके में दबोचा है। जांच में वाहन चोरी का निकला। उस पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी निकली। कार की तलाशी लेने पर हाई-टेक टूल्स और वॉकी-टॉकी बरामद किया है।