पलूशन पर भारी पड़ी तेज हवाएं,दिल्ली में सुधर गई हवा,कहां-कितना AQI?
- दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच तेज हवाओं ने लोगों को राहत का थोड़ा बूस्टर दिया है। 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने पलूशन के असर को भी कम किया है। नतीजन, कई इलाकों में हवा का स्तर काफी सुधरा दिखा।

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच तेज हवाओं ने लोगों को राहत का थोड़ा बूस्टर दिया है। 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने पलूशन के असर को भी कम किया है। नतीजन, कई इलाकों में हवा का स्तर काफी सुधरा दिखा। लगातार पांच दिनों तक "खराब" रहने के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 153 के साथ "मध्यम" श्रेणी में आ गया। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा,हालांकि अगले हफ्ते राजधानी में 40 डिग्री का आंकड़ा पार होने की संभावना नहीं है।
आज कहां-कितना AQI?
➤आनंद विहार- 159
➤आईजीआई एयरपोर्ट- 112
➤आईटीओ दिल्ली-96
➤लोधी रोड- 110
➤रोहिणी-149
तेज हवाएं आज भी देंगी राहत
आईएमडी ने रविवार को भी तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है, जिससे दिन ठंडा रहेगा, हालांकि इसके बाद तापमान बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, "दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह के समय सतह पर चलने वाली हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।