Assault on Village Sarpanch s Son in Palwal - Police Investigation Underway सरपंच के बेटे पर हमला कर घायल किया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAssault on Village Sarpanch s Son in Palwal - Police Investigation Underway

सरपंच के बेटे पर हमला कर घायल किया

पलवल के सौंदहद गांव में सरपंच के बेटे रोहताश पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली और घायल युवक भी नहीं मिला। रोहताश ने बताया कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने पथराव की रंजिश के चलते उस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 15 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
सरपंच के बेटे पर हमला कर घायल किया

पलवल, संवाददाता।सौंदहद गांव के सरपंच के पुत्र पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पहुंची मुंडकटी थाना पुलिस को घायल युवक नहीं मिला और न ही कोई शिकायत मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुंडकटी थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि सौंदहद गांव के सरपंच तुहीराम के बेटे रोहताश के साथ मारपीट करने की सूचना मिली थी। जिसपर वे सौंदहद गांव पहुंचे तो पता चला कि घायल को उपचार के लिए होडल अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला की वहां से किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक न तो घायल युवक ही पुलिस को मिला है और न ही कोई लिखित शिकायत मिली है। वहीं घायल रोहताश ने होडल अस्पताल में बताया कि गांव के पिता-पुत्रों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। घायल ने बताया कि 11 मार्च को गांव में जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। उस समय मौके पर डीसी, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। जिसके आरोप में पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी बात की रंजिश रखते हुए उक्त लोगों ने मंगलवार को सुबह जब वह करीब सात बजे अपने बच्चों को स्कूल बस में बैठाने के लिए गांव के मंदिर पर पहुंचा तो वहां उसे घेर लिया और लोहे की रोड़ से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। पीडि़त ने शोर मचाया तो अन्य लोग मौके पर आ गए और लोगों को आता देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसके बाद उसे उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान व शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।