Cyber Fraud in Faridabad Two Victims Lose Over 50 Lakh in Stock Market Scam मुनाफे का झांसा देकर 50 लाख ठगे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Fraud in Faridabad Two Victims Lose Over 50 Lakh in Stock Market Scam

मुनाफे का झांसा देकर 50 लाख ठगे

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने दो लोगों को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 50 लाख 91 हजार रुपये की ठगी की। एक पीड़ित ने 39 लाख रुपये और दूसरे ने 11 लाख रुपये ठगों के खातों में जमा किए। जब उन्होंने पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 1 May 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
मुनाफे का झांसा देकर 50 लाख ठगे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने अलग-अलग समय पर शहर के दो लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर 50 लाख 91 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बुधवार को पीड़ितों की शिकायत पर मामले दर्ज किए हैं₹ साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 निवासी व्यक्ति से 39 लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली। गत वर्ष नवंबर माह में पीड़ित के व्हाट्सऐप पर आरुषि माथुर नामक युवती का मैसेज आया था। इसमें शेयर बाजार में निवेश कर लाखों रुपये कमाने की जानकारी दी हुई थी। युवती ने अपने आपको शेयर बाजार के विशेषज्ञ प्रोफेसर अनुराग बंसल की सहायिका बताया था।

इस तरह उन्होंने पीड़ित को अपने जाल में फंसा कर ऐप डाउनलोड करवा लिया। इस तरह आरोपियों के कहने पर पीड़ित ने शुरुआत में 34 लाख 43 हजार रुपये जमा कर दिए। यह रकम जमा करते ही ऐप में यह रकम एक करोड़ 94 लाख 64 हजार 643 रुपये नजर आने लगे। आरोपियों ने उनसे कहा कि पांच लाख रुपये और जमा करने होंगे, जब तक पांच लाख रुपये जमा नहीं करोगे, तब तक यह मुनाफा नहीं मिलेगा। इस पर पीड़ित ने पांच लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी आरोपी उनसे और रुपये जमा करने के लिए कहने लगे। इसके बाद आरोपी उनसे 19 लाख रुपये और जमा करने की कहने लगे। पीड़ित ने गत वर्ष 11 नवंबर से लेकर 19 दिसंबर तक उपरोक्त रकम आरोपियों के बैंक खाते में जमा की थी। उधर, दूसरी घटना सराय ख्वाजा निवासी व्यक्ति के साथ हुई। कुछ समय पहले वे इंस्टाग्राम अकाउंट का पेज को देख रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी। इसमें शेयर बाजार में निवेश के बारे में सलाह देने की जानकारी लिखी हुई थी। इस पेज पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल नंबर को एक व्हाट्सेएप गु्रप से जोड़ दिया गया। इस पर उन्हें शेयर बाजार में निवेश के बारे में जानकारी दी जाने लगी। वे उनकी बातों में आकर उनके बताए बैंक खातों में रुपये जमा करने लगे। इस दौरान उन्हें ग्रुप पर उनके रुपये बढ़े हुए दिखाई देने लगे। इस तरह आरोपी उन्हें निवेश करवाने की कहने लगे। इस तरह उन्होंने ठगों के झांसे में आकर बीते मार्च और अप्रैल माह में 11 लाख 48 हजार रुपये उनके बैंक खातों में जमा कर दिए। जब उन्होंने अपने रुपये निकालने का प्रयास किया तो आरोपी उनसे और रुपये की मांग करने लगे। इस पर उन्हें पता चला कि वे साइबर ठगों के जाल में फंस गए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।