Faridabad Municipal Corporation Offers One Rupee Property Registration Camps स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा में लगाए कैंप, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Offers One Rupee Property Registration Camps

स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा में लगाए कैंप

फरीदाबाद नगर निगम ने लाल डोरा और आबादी क्षेत्र की प्रॉपर्टियों के मालिकाना हक के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री की सुविधा दी है। लोग पुराने दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बनवाकर रजिस्ट्री करवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 4 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा में लगाए कैंप

फरीदाबाद। नगर निगम ने लाल डोरा और आबादी क्षेत्र की प्रॉपर्टियों को मालिकाना हक देने के लिए शनिवार को क्षेत्रवार कैंप लगाए। इससे लोग सिर्फ एक रुपये में लोगोंको उनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की गई। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि लाल डोरा या आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने पुराने दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट बनवाकर केवल एक रुपये में रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इससे उन्हें न केवल मालिकाना हक मिलेगा, बल्कि सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने का रास्ता भी खुलेगा। इसके लिए जरूरी है कि व्यक्ति कम से कम 10 वर्षों से उस प्रॉपर्टी में रह रहा हो और उसके पास 10 साल पुराना बिजली या पानी का बिल या राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित अन्य दस्तावेज हों।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और कैंप लगाए जा रहे हैं। आज चंदावली, सरूरपुर, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 29, ऊँचा गांव, गौंची और सेक्टर 55 में कैंप लगाए गए। इन कैंपों में प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट और सेल्फ सर्टिफिकेशन का काम किया गया। स्वप्निल पाटिल ने कहा कि प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन से न केवल लोगों की समस्याएं मौके पर हल होती हैं, बल्कि उन्हें निगम से संबंधित सेवाएं घर बैठे ही मिल जाती हैं। इससे वे ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकते हैं और नगर विकास में भागीदार बन सकते हैं। सोमवार को निगमायुक्त की बैठक में सभी संबंधित अधिकारी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।