अहिंसा परमो धर्मा का संदेश लेकर निकाली गई शोभा यात्रा
फरीदाबाद में भगवान महावीर का 2024वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 20 से अधिक जगहों पर भंडारे आयोजित किए गए। जैन समाज के विभिन्न मंदिरों से शोभा यात्राएं निकाली गईं, जिसमें लोगों ने...

फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर 2024वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान स्मार्ट सिटी में 20 से अधिक जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया था। इस दौरान लोग भंडारे वाले स्थान पर रुककर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। इसके अलावा जिले के विभिन्न जैन समाज के मंदिर प्रबंधन द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्राएं अहिंसा परमो धर्मा का संदेश देती हुई मंदिरों तक पहुंचेगी। इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और शोभा यात्रा के रथ धक्का लगाने में अपना सहयोग दिया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसमें महिलाओं, युवतियों एवं बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य, गीत और भजन प्रस्तुत किए। तीन संप्रदायों ने संयुक्त रूप से मनाया जन्मोत्सव
श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन सभा सेक्टर सात व 15, श्री तेरापंथ जैन सभा सेक्टर-10 और श्री आत्मानंद जैन सभा सेक्टर-16 द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया। सेक्टर सात स्थित जैन स्थानक के प्रधान रविंद्र जैन ने बताया कि सुबह आठ बजे तेरापंथ भवन से सेक्टर सात स्थित जैन स्थानक के लिए शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इसमें जैन समुदाय के महिला, पुरुष और बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुबह नौ बजे से जन्म कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मंगलाचरण व दाेपहर 12 बजे गौतम प्रसाद का कार्यक्रम हुआ। इसमें भगवान महावीर को प्रसाद का भोग लगाया भक्तों को वितरित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
रविंदर बघेल ने बताया कि जैन स्थानक सेक्टर सात में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें गीत-संगीत और नृत्य शामिल हैं। वहीं जैन समुदाय की महिलाओं, युवतियों ने भगवान महावीर का भजन कीर्तन किया।
वक्ताओं ने अहिंसा का परम धर्म बताया
रविंदर जैन ने बताया कि भगवान महावीर ने सदैव अहिंसा, त्याग और प्रेम का रास्ता अपनाने का संदेश दिया है। अहिंसा के मार्ग और तपस्या से ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और पूरे विश्व में शांति का प्रचार प्रसार किया था। उनके बहुमूल्य विचार एवं ज्ञान को जन-जन तक पहंचाने के लिए कई प्रसिद्ध वक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था। इनमें आरएसएस के कृष्ण सिंघल, विश्व हिंदू परिषद के प्रेम चंद गोयल, इस्कॉन संस्था के प्रमतम दास, ब्रह्माकुमारी से ज्योति दीदी, आर्य समाज से हरिओम शास्त्री,व गिरिराज आर्य, सिक्ख समाज से रविंदर राणा, कालीबाड़ी बंगाली समाज से अचिंत्य कुमार पंडित और कश्मीरी समाज से प्रीति कौल ने अहिंसा, सदमार्ग, प्रेम भाव को लेकर अपने विचार रखे। ------------------------------
भगवान महावीर जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
आज श्री 1008 भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से सेक्टर-16 दिगंबर जैन समाज द्वारा मनाया गया । सर्वप्रथम सुबह मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई उसके पश्चात श्री जी को रथ में विराजमान करके रथ यात्रा बैंड बाजे , घोड़े एवं झांकियां के साथ ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार एमसीएफ कार्यालय होते हुए वापस मंदिर पहुंची । कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था मंदिर में की गई थी। प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र जैन ने बताया की जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर महावीर भगवान ऐसे परमवीर वीतरागी साधक थे, जिन्होंने आत्मा को परमात्मा के रूप में प्रतिष्ठित किया। मंदिर में महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। रथ यात्रा में पार्षद कुलदीप साहनी, मंदिर प्रधान मनीष जैन,प्रदीप जैन, विकास जैन ,ऋषभ जैन, पारस जैन एवं धन कुमार जैन विशेष तौर पर उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।