Nuh Implements Class Readiness Program for Primary Schools स्कूलों में कक्षा तत्परता कार्यक्रम चलेगा: कुसुम मलिक , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNuh Implements Class Readiness Program for Primary Schools

स्कूलों में कक्षा तत्परता कार्यक्रम चलेगा: कुसुम मलिक

नूंह में सभी प्राथमिक स्कूलों के लिए बाल वाटिका से कक्षा 5 तक कक्षा तत्परता कार्यक्रम लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निपुण हरियाणा मिशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 17 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में कक्षा तत्परता कार्यक्रम चलेगा: कुसुम मलिक

नूंह। सभी प्राथमिक स्कूलों में बाल वाटिका 3 से कक्षा 5 तक कक्षा तत्परता कार्यक्रम को समय-सारणी के अनुसार लागू करने के आदेश दिए हैं। ताकि जिससे बच्चों की दक्षता को निखारा जा सके। इसको लेकर नूंह में गुरुवार को एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाइट मालब में शिक्षा विभाग की ओर से यह एक दिवसीय ओरिएंटेशन कक्षा तत्परता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी, एफएलएन कोऑर्डिनेटर, सीआरसी, एबीआरसी व बीआरपी शामिल हुए। जिला समन्वयक कुसुम मलिक ने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत बाल वाटिका 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम जरूरी है। इसमें बच्चों को विषय अनुसार दक्षता दिलाने, स्किल पासबुक भरने, कक्षा मूल्यांकन और डिजिटल साधनों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अध्यापक तय समय-सारणी के अनुसार अप्रैल और मई महीने में छात्रों के साथ कार्य करेंगे और स्किल पासबुक भरकर यह पता लगाएंगे कि बच्चों ने कौन-कौन सी दक्षताएं प्राप्त की हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गीता आर्य ने कहा कि सरकार की मंशा को जमीन पर लागू कर नूंह के हर बच्चे को निपुण बनाया जाएगा। बैठक में जिले के अन्य अधिकारी और शिक्षा विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।