डीएनडी एक्सप्रेसवे पर परिवार पर हमला कर लूटपाट
फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक परिवार पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर सोने की चेन लूट ली। पीड़ित की बहन को अगवा करने का प्रयास भी किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर...

फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे स्थित जाजरू फ्लाइओवर सिकरी के पास बीते दिन कार सवार बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर सोने की चेन लूट ली। साथ ही पीड़ित की बहन को अगवा करने का प्रयास किया। सेक्टर-58 थाना की पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित कार्तिक मूलरूप से पलवल के रहने वाले हैं। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 11 मई को दोपहर के समय वह परिवार समेत घूमने के लिए कार से हिमाचल प्रदेश के कांडाघाट जा रहे थे। जैसे ही वह डीएनएनडी-केएमपी स्थित जाजरू फ्लाइओवर पर पहुंचे, दो कार उनके आगे आकर खड़ी हो गई।
कार से कुछ युवक उतर कर उनके पास आए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपनी कार का शीशा नीचे कर युवकों से रास्ता रोकने का कारण पूछा। इसपर उनमें से एक उनकी कार की चाबी छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन झपट लिए। यह देखकर वह कार से नीचे उतरकर युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो सभी आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे। यह देखकर कार में बैठे उनके परिवार के सदस्य आकर बीच-बचाव करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने उनकी बहन को पकड़ लिया और अगवा करने का प्रयास किया। लेकिन उनकी मां ने बहन को आरोपियों के चंगुल से बचाया। पीड़ित का कहना है कि मारपीट होता देखकर मार्ग पर चल रहे अन्य वाहन चालक रूक गए। यह देखकर सभी आरोपी कार समेत फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को शिकायत दी। पुलिस शिकायत के दूसरे दिन यानि सोमवार रात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-58 थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।