विज्ञान एवं गणित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़सेंतली में प्रधानाचार्य सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में विज्ञान और गणित गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार ने छात्रों को विभिन्न...

फरीदाबाद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़सेंतली में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में विज्ञान और गणित गतिविधियों को बढ़ावा देने केलिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विज्ञान एवं गणित कार्यक्रम को सफलतापूर्व संचालित करने के लिए प्रवीण कुमार ने विभिन्न गतिविधियां कराई। इसमें नौवीं एवं 10वीं कक्षा के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुक्ता सिंगला, निष्ठा शर्मा, शीतल पंवार और प्रिया उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।