स्कूलों में गर्मी छुट्टी एक जून से होगी
फरीदाबाद में सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की गई है। अवकाश 1 जून से 30 जून तक रहेगा और स्कूल 1 जुलाई से फिर से खुलेंगे। इस वर्ष 15 दिन का अवकाश कम है। सभी स्कूलों को निर्देश दिए...

फरीदाबाद। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी एवं निजी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश की घोषणा कर दी है। एक जून से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। एक जुलाई से दोबारा से स्कूल खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने जिला मुख्यालय के अधिकारियों को जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को निर्देशों से अवगत कराने के लिए कहा है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 15 दिन अवकाश कम रहेगा। पिछले वर्ष 45 दिन का अवकाश रहा था। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट यह है कि सभी स्कूल प्रबंधन 30 जून से पूर्व अपनी मासिक परीक्षा पूरी करा लें। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा निदेशालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं।
सभी विद्यालयों को ईमेल के जरिये आदेश से अवगत करा दिया गया है। एक महीने के ग्रीष्म अवकाश की घोषणा हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।