Ghaziabad Hindon Airport to Mumbai flight service will start from 10 March know flight timings अब गाजियाबाद टू मुंबई के लिए शुरू हो रही उड़ान;हिंडन एयरपोर्ट से 10 मार्च को उड़ेगा पहला विमान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Hindon Airport to Mumbai flight service will start from 10 March know flight timings

अब गाजियाबाद टू मुंबई के लिए शुरू हो रही उड़ान;हिंडन एयरपोर्ट से 10 मार्च को उड़ेगा पहला विमान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब मुंबई के लिए भी 10 मार्च से फ्लाइट मिलने लगेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इसके लिए अनुमति मिल गई है। हिंडन से रोजाना मुंबई के लिए विमान उड़ेगा और मुंबई से यहां पहुंचेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
अब गाजियाबाद टू मुंबई के लिए शुरू हो रही उड़ान;हिंडन एयरपोर्ट से 10 मार्च को उड़ेगा पहला विमान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब मुंबई के लिए भी 10 मार्च से फ्लाइट मिलने लगेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस को इसके लिए अनुमति मिल गई है। हिंडन से रोजाना मुंबई के लिए विमान उड़ेगा और मुंबई से यहां पहुंचेगा। 10 मार्च को ही बेंगलुरु के लिए दिन में दूसरी उड़ान की भी शुरुआत हो रही है।

हिंडन एयरपोर्ट से इस समय आदमपुर, नांदेड़, किशनगढ़, लुधियाना और बठिंडा की घरेलू उड़ान और बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता की व्यावसायिक उड़ान चल रही है। मुंबई, हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाला नौवां शहर होगा। 10 मार्च को मुंबई से पहली बार विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार मुंबई से सुबह साढ़े नौ बजे उड़ान शुरू होगी और दोपहर 12:10 बजे विमान हिंडन पर उतरेगा। वापसी में दोपहर एक बजे विमान हिंडन से उड़ान भरेगा और शाम पौने चार बजे मुंबई पहुंचेगा।

हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि हिंडन की कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है। यात्रियों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते आने वाले समय में कनेक्टिविटी में और इजाफा होगा।

लगातार बढ़ रही कनेक्टिविटी

व्यावसायिक उड़ानों पर बीते साल तक कोर्ट का स्टे होने के चलते एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी नहीं बढ़ पा रही थी। स्टे हटने के बाद से ही लगातार नए शहर जुड़ रहे हैं। एक मार्च से गोवा और कोलकाता और दो मार्च से बेंगलुरु के लिए यहां से व्यावसायिक विमान ने उड़ान भरी। फरवरी तक यहां से सिर्फ पांच उड़ान चल रही थीं, जबकि मार्च के अंत तक उड़ान की संख्या 13 हो जाएगी।

बेंगलुरु के लिए दूसरी उड़ान शुरू होगी

बेंगलुरु के लिए 10 मार्च को ही दिन में दूसरी उड़ान की भी शुरुआत होगी। गाजियाबाद और दिल्ली समेत एनसीआर के बाकी शहरों से बड़ी संख्या में आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों का बेंगलुरु आना-जाना होता है। इसीलिए यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी बेंगलुरु के लिए हिंडन से दूसरी उड़ान की शुरुआत कर रही है।

एनसीआर के लोगों को लाभ होगा

हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ने से गाजियाबाद ही नहीं एनसीआर के कई शहरों के लोगों को फायदा होगा। जिले के अलावा नोएडा, दिल्ली, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी। देश के प्रमुख शहर बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई के लिए उड़ान शुरू होने से अब दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की भीड़ कम होगी।