70 Waste Cleared from Khoda Dumping Ground Relief for Residents खोड़ा में डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा हटने से लोगों को राहत, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad News70 Waste Cleared from Khoda Dumping Ground Relief for Residents

खोड़ा में डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा हटने से लोगों को राहत

खोड़ा के प्रेम विहार स्थित डंपिंग ग्राउंड से लगभग 70 फीसदी कूड़ा हट चुका है, जिससे लोगों को राहत मिली है। इंदिरापुरम के लोग भी बदबू से मुक्त हो रहे हैं। नगर पालिका ने निजी कंपनी को कूड़ा हटाने का ठेका...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 20 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
खोड़ा में डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा हटने से लोगों को राहत

ट्रांस हिंडन। खोड़ा के प्रेम विहार स्थित डंपिंग ग्राउंड से लगभग 70 फीसदी कूड़ा हट चुका है। अभी भी कार्य जारी है। कूड़ा हटाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। खोड़ा के साथ इंदिरापुरम के लोगों को भी बदबू से निजात मिलेगी। कूड़े की समस्या से जूझ रहे खोड़ा के 10 लाख लोगों के साथ इंदिरापुरम के लोग भी परेशान थे। नगर पालिका के पास जगह न होने और कूड़ा निस्तारण की योजना के अभाव में यहां कूड़ा डाला जा रहा था। इस कूड़े के कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल रही थी। आए दिन कूड़े में आग लगा दी जाती थी, जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा था। बीते साल इंदिरापुरम की दर्जनों सोसाइटी के लोगों ने उग्र प्रदर्शन भी किया था। नगर पालिका की ओर से निडोरी गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट बनाया जा रहा है। हालांकि कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसीलिए कूड़ा हटाने के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार का कहना है कि लगभग 70 फीसदी कूड़ा हटवाया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।