हिंदू नेता कहकर युवक को जड़ा थप्पड़
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कार सवार हमलावरों ने 'हिंदू नेता' कहकर थप्पड़ मारा और बाद में घर आकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना नौ...

ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कार सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति को हिंदू नेता कहकर थप्पड़ मारा और घर आकर मारने की धमकी दी। इकबाल कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि नौ अप्रैल की सुबह वह बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। करन गेट चौकी के पास मारुति ओम्नी कार ने उन्हें रोका। इससे पांच-छह लोग निकले और कहा कि तू बहुत जागरण और भंडारे करता है। वह कुछ समझ पाते, इसी बीच एक हमलावर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए चोट से बच गए। आरोपियों बोले, तू बहुत हिंदू नेता बनता है। आज शाम सात बजे तेरे घर आकर तेरा इलाज करेंगे। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।