मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी
मुरादनगर के कुम्हारयान कॉलोनी में बदमाशों ने एक घर का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित प्रीतम सिंह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। लौटने पर उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 1 May 2025 05:51 PM

मुरादनगर। नगर की कुम्हारयान कॉलोनी में बुधवार रात को बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर तीस हजार रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की कुम्हारयान कॉलोनी निवासी प्रीतम सिंह बुधवार रात को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ बाहर गए थे। देर रात जब वह वापस आए तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अंदर का सारा सामान बिखरा था। प्रीतम सिंह ने बताया कि बदमाश घर के अंदर रखे तीस हजार रुपए की नकद,सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।