Cyber Fraud Victims in Ghaziabad Reclaim 3 40 Crore in April ठगे गए 3.60 करोड़ रुपये वापस करवाए, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCyber Fraud Victims in Ghaziabad Reclaim 3 40 Crore in April

ठगे गए 3.60 करोड़ रुपये वापस करवाए

गाजियाबाद में अप्रैल में ठगी गई 3.40 करोड़ रुपये की राशि शनिवार को पीड़ितों को वापस की गई। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर अपराधियों ने विभिन्न तरीकों से ठगी की। सिहानी गेट थाना क्षेत्र से सबसे अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
ठगे गए 3.60 करोड़ रुपये वापस करवाए

गाजियाबाद। गाजियाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अप्रैल में ठगी गईं करीब 3.40 करोड़ रुपये शनिवार को पीड़ितों को वापस कर दिए गए। इसमें सबसे अधिक रकम 20.23 लाख रुपये सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रिकवर हुई है। एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कभी पार्सल में अवैध सामान होने तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही। एडीसीपी ने बताया कि एक से 30 अप्रैल तक जिले में कई लोगों से ठगी हुई। शिकायत पर साइबर क्राइम थाना और विभिन्न थानों के साइबर सेल ने कार्रवाई की।

इसके तहत भारत सरकार के एनसीआरपी पोर्टल (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) और संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया। इसके बाद साइबर फ्रॉड की धनराशि को फ्रीज कराते हुए ठगी गई धनराशि के 3.60 करोड़ रुपये पीड़िताें को वापस करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को सभी थानों में ठगे गए पीड़ितों को बुलाकर उनकी रकम वापस दिलाई गई। रकम पाकर पीड़ितों को बहुत राहत मिली। एडीसीपी क्राइम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ ठगी होती है, तो वे तुरंत इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए ठगी गई रकम को फ्रीज करा सके। इन थानों से इतनी रकम वापस कराई गई एडीसीपी क्राइम ने बताया कि सिहानी गेट थाने से 20.23 लाख रुपये, इंदिरापुरम थाने से 8.32 लाख रुपये, कौशाम्बी थाने से 7.88 लाख रुपये, लिंक रोड़ थाने से 6.41 लाख रुपये, मसूरी थाने से 5.52 लाख रुपये, थाना टीलामोड़ से 5.46 लाख रुपये, साइबर क्राइम थाने से 2.98 करोड़ रुपये साइबर अपराध पीड़ितों को लौटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचने का सबसे अच्छा तरीका सावधानी बरतना है। किसी भी अनजान नंबर या लिंक पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति पार्सल में अवैध सामान या हवाला कारोबार की धमकी दे तुरंत पुलिस से शिकायत करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।