गंगाजल परियोजना का काम शुरू न होने से रोष
खोड़ा में गंगाजल परियोजना में देरी के कारण स्थानीय निवासियों में रोष बढ़ रहा है। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने बैठक की और कैबिनेट मंत्री के समक्ष मुद्दा उठाने का निर्णय लिया। पिछले साल केंद्र सरकार ने...

ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। खोड़ा में गंगाजल परियोजना का काम शुरू होने में देरी को लेकर लोगों में रोष पनप रहा है। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन (केआरए) के पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की। पहले कैबिनेट मंत्री के समक्ष मुद्दा उठाने और काम न होने पर प्रदर्शन की योजना बनाई गई। खोड़ा में केंद्र सरकार ने अमृत 2.0 के तहत गंगाजल की आपूर्ति की योजना को पिछले साल स्वीकृत किया था। मगर अभी तक इस योजना का काम जमीन पर शुरू नहीं हो पाया है। केआरए के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि हर बार टेंडर प्रक्रिया का बहाना बना दिया जाता है। एक साल में काम शुरू नहीं हो पाया। जल्द ही कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुनील शर्मा से मिलेंगे। इसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो फिर से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।