Explosion in Inverter Causes Fire in Shalimar Garden Apartment धमाके के बाद इंवर्टर में लगी आग, सामान जला , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsExplosion in Inverter Causes Fire in Shalimar Garden Apartment

धमाके के बाद इंवर्टर में लगी आग, सामान जला

ट्रांस हिंडन के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में एक फ्लैट की बॉलकनी में रखे इंवर्टर में धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। अपार्टमेंट के निवासियों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हादसे के समय फ्लैट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 2 March 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
धमाके के बाद इंवर्टर में लगी आग, सामान जला

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित एक्सटेंशन दो में एक फ्लैट की बॉलकनी में रखे इंवर्टर में धमाके के बाद आग लग गई। हालांकि, अपार्टमेंट के लोगों ने ही 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान कुछ सामान जल गया। विजय झा ने बताया कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो स्थित एक अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। शनिवार शाम पत्नी के साथ टलहने गए थे। इस दौरान बॉलकनी में रखे इंवर्टर में धमाका होने के बाद आग लग गई। हादसे के वक्त फ्लैट में उनके बच्चे थे। बच्चों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। जब तक वह घर पहुंचे, तब तक आसपास के लोगों ने अग्निशमन उपकरण की मदद से आग पर काबू पा लिया था। इंवर्टर बॉलकनी में रखे होने की वजह से आग घर में नहीं फैल पाई। गनीमत रही कि धमाके से लगी आग के बाद भी कोई जनहानी नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।