92 पात्रों को आवंटन पत्र सौंपा
गाजियाबाद में जीडीए ने 92 पात्रों को आवास आवंटन पत्र सौंपा है, जिसमें 31 ईडब्ल्यूएस और 61 एलआईजी मकान शामिल हैं। लाभार्थियों से जल्द ही रकम जमा कराकर मकान पर कब्जा दिया जाएगा। पिछले दिनों निजी...

गाजियाबाद। जीडीए ने 92 पात्रों को आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें ईडब्ल्यूएस के 31 और एलआईजी के 61 मकान शामिल है। जल्द ही इन लाभार्थियों से रकम जमा कराकर मकान पर कब्जा दे दिया जाएगा। जिले में निजी विकासकर्ता से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी तैयार कर रहे हैं। पिछले दिनों एक निजी विकासकर्ता ने इन भवनों के प्रोजेक्ट को तैयार किया है। इसके तहत 31 ईडब्ल्यूएस और 61 एलआईजी तैयार किए गए हैं। इनके लिए लोगों ने आवेदन किया था। इसमें कुल 63 आवेदन ईडब्ल्यूएस के आए थे, जिनका ड्रा करके 31 पात्रों को भवन का आवंटन पत्र दिया। एलआईजी के लिए कुल 99 आवेदन आए थे, जिसमें से 61 लोगों को लाट्री के माध्यम से आवंटन पत्र दिया गया। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को आवंटन पत्र जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।