GDA Office Construction in Madhuban Bapudham to Accelerate with Eco-Friendly Features मधुबन बापूधाम में जीडीए ऑफिस का काम रफ्तार पकड़ेगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Office Construction in Madhuban Bapudham to Accelerate with Eco-Friendly Features

मधुबन बापूधाम में जीडीए ऑफिस का काम रफ्तार पकड़ेगा

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में जीडीए ऑफिस का निर्माण तेज होगा। बेसमेंट में लेंटर डालने की तैयारी है और अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। दो बिल्डिंग्स, एक जी प्लस सात और दूसरी जी प्लस एक, बनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 24 Sep 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on
मधुबन बापूधाम में जीडीए ऑफिस का काम रफ्तार पकड़ेगा

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम में निर्माणाधीन जीडीए ऑफिस के काम में तेजी आएगी। अब इसके बेसमेंट पर लेंटर डालने की तैयारी है। उम्मीद है कि यह ऑफिस अगले साल तक पूरा हो जाएगा। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि यहां पर ऑफिस की दो बिल्डिंग होगी। एक जी प्लस सात और दूसरी जी प्लस एक होगी। जी प्लस सात में ऑफिस बनेगा। जबकि दूसरे में मल्टीपर्पज हाल का निर्माण किया जाएगा। जो मीटिंग समेत अन्य काम के लिए प्रयोग किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 112 करोड़ रुपए के आसपास होगी। मधुबन-बापूधाम में अपने नए दफ्तर और स्टाफ अपार्टमेंट को ईको फ्रेंडली बनाएगा। दोनों इमारतें सौ फीसदी ग्रीन बिल्डिग मानकों के अनुरूप तैयार की जाएंगी। उनमें सौर ऊर्जा का भरपूर उपयोग होगा। कूड़े से खाद बनाने का इंतजाम होगा। डबल पाइप प्रणाली के जरिये बाथरूम और किचन में उपयोग हो चुके पानी को इकट्ठा करने की व्यवस्था की जाएगी। इस पानी को पार्क में छिड़काव के लिए उपयोग किया जाएगा। पिछले काफी समय से मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में निर्माणाधीन नए ऑफिस बिल्डिंग काम रुक हुआ था। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर फिर जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश के पास काम शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।