Hanuman Jayanti Celebrations Processions Offerings and Community Gatherings in Trans Hindon दूसरे दिन भी रही हनुमान जन्मोत्सव की धूम, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsHanuman Jayanti Celebrations Processions Offerings and Community Gatherings in Trans Hindon

दूसरे दिन भी रही हनुमान जन्मोत्सव की धूम

ट्रांस हिंडन में हनुमान जन्मोत्सव पर शहरवासियों ने धूमधाम से उत्सव मनाया। कई स्थानों पर 51 किलोग्राम लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। खोड़ा स्थित शनि मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो सात किलोमीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 13 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी रही हनुमान जन्मोत्सव की धूम

ट्रांस हिंडन। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को भी शहर में धूम रही। इस अवसर पर शहरवासियों ने कहीं भगवान हनुमान को 51 किलोग्राम लड्डुओं का भोग लगाया तो कहीं सात किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली। मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर भी बजरंगबली के जयकारों की गूंज रही। खोड़ा स्थित शनि मंदिर से हिंदू हितेषी संगठन ने भव्य शोभायात्रा निकाली। लगभग सात किलोमीटर लंबी यह यात्रा रविवार बाजार, चौधरी चरण सिंह गेट, वीर बाजार, साहिल चौक होते हुए गोकुलधाम गौशाला पर आकर संपन्न हुई। भव्य झांकियों के साथ निकाली गई इस यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। हिंदू हितेषी संगठन के अध्यक्ष विकास मिश्रा ने बताया कि संगठन की तरफ से पहली बार यात्रा निकाली गई है। इस अवसर पर भरत मावी, पूनम गोयल, नवीन, मनोज गुप्ता, उपेंद्र मिश्रा, मयंक मिश्रा समेत सैकड़ों भक्त शामिल रहें। वहीं, ब्रिज विहार गाजियाबाद में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सी ब्लॉक रामलीला ग्राउंड में क्षेत्रवासियों ने एकत्रित हो हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को भगवान हनुमान को 51 किलो लड्डूओं का भोग लगाकर हनुमान अष्टक और चालीसा के सामूहिक पाठ किए गए। इस अवसर पर दिनेश शर्मा , कौशल शर्मा, दिवाकर सिंह, सुमित सिंघल, प्रमोद शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।