Indirapuram Residents Protest Against Waterlogging Issues Municipal Commissioner Promises Solutions न्यायखंड एक में जलभराव को लेकर निगम पहुंचे लोग, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndirapuram Residents Protest Against Waterlogging Issues Municipal Commissioner Promises Solutions

न्यायखंड एक में जलभराव को लेकर निगम पहुंचे लोग

इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में पिछले चार महीने से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे लोग शनिवार को नगर निगम पहुंचे। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने पुलिया निर्माण का काम दो सप्ताह में पूरा करने और सीवर लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 19 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
न्यायखंड एक में जलभराव को लेकर निगम पहुंचे लोग

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में सड़क पर भरे गंदे पानी से परेशान लोग शनिवार को नगर निगम पहुंचे। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव से पांच सोसाइटी और जनता फ्लैट के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि पुलिया निर्माण का काम दो सप्ताह में पूरा कर पानी की निकासी कराई जाएगी। आगामी तीन माह में यहां सीवर लाइन भी बदल दी जाएगी। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक में पिछले चार महीने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। एनएच-नौ पर बनी पुलिया चोक होने के कारण पानी भरा हुआ था। वहीं सीवर लाइन भी ओवरफ्लो होकर नालों में पानी आने से समस्या और भी विकराल हो रही है। लोगों के प्रदर्शन करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा है। शनिवार को लोग नगर निगम पहुंचे और अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। समस्या सुनने के साथ ही जलकल विभाग और निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर समाधान पर बात की। साथ ही अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया। सुपरटेक आइकन निवासी मनोज ठाकुर, जुगल बग्गा, ज्योत्सना, रीतिका, गोपाल पाठक, गोविंद सिंह, अनिल रत्रा, चंद्रकांत आदि मौजूद रहे। लोगों ने इस दौरान अतिक्रमण की समस्या भी रखी।

अपर नगर आयुक्त अरुण यादव का कहना है कि पुलिया काफी गहरी है और इसके निर्माण की बीच विद्युत लाइन भी आ रही है। इसीलिए काम कुछ दिन रुका रहा। पुलिया निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया है। इसे दो सप्ताह में पूरा कर लेंगे, जिसके बाद पानी की निकासी हो जाएगी। इसके अलावा जलकल विभाग इलाके की सीवर लाइन बदलने का काम भी जल्द शुरू कर देगा। इसे भी तीन माह में पूरा करने की कोशिश रहेगी। इसके बाद सीवर ओवरफ्लो की समस्या भी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।