पति से बात करने के विरोध पर दंपत्ति से मारपीट, चार गिरफ्तार
20 मार्च को शालीमार गार्डन में एक महिला ने अपने पति से बात करने पर पड़ोसी दंपत्ति के खिलाफ शिकायत की। पड़ोसी ने दो महिलाओं के साथ मिलकर हमला किया। बचाव में आए पीड़िता के पति और बेटे को भी नहीं बख्शा...

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन में पति से बात करने का विरोध करने पर पड़ोसी दंपत्ति ने दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर मारपीट कर दी। बचाव करने पर पीड़िता के पति व बेटे के साथ भी मारपीट की गई। घटना 20 मार्च की शाम को हुई। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति व उनकी जानकार दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। शालीमार गार्डन निवासी महिला ने पड़ोसी महिला व उसके पति तथा दो अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली महिला उसके पति से बात करती थी। कई बार मना करने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर गुरूवार की शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपी महिला ने पति व लोनी निवासी दो अन्य जानकार महिलाओं के साथ मिलकर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए उसके पति व बेटे को भी नहीं बख्शा। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसके पड़ोसी दंपत्ति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।