Nutrition Campaign Launched in Ghaziabad Awareness and Health Initiatives for Women and Children पोषण जागरुकता रैली निकाली, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNutrition Campaign Launched in Ghaziabad Awareness and Health Initiatives for Women and Children

पोषण जागरुकता रैली निकाली

गाजियाबाद में बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़ा अभियान शुरू किया है। इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में जागरूकता रैली, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का वजन मापना, और पुष्टाहार का वितरण किया गया। अभियान का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 10 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
पोषण जागरुकता रैली निकाली

गाजियाबाद। जिले में बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़ा अभियान चलाया है। इस 15 दिवसीय पखवाड़े में बाल विकास विभाग विभिन्न कार्यक्रम चलाकर लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक कर रहा है। गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी ब्लॉकों में पोषण के प्रति जागरुकता रैली निकाली। इसके अलावा घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का वजन किया। केंद्रों पर पुष्टाआहार के साथ दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन भी कराए गए। कार्यक्रम की थीम जीवन के प्रथम 1000 दिवस रखी गई है। बाल विकास अधिकारी शशि वाषर्णेय ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों की खून की जांच की जाएगी। इसके अलावा पोषण रैली, फूड, स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के दौरान बच्चों का वजन कम पाए जाने पर उनको पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।