नगदी और कैमरों की हार्ड डिस्क चुराई
गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के कैशियर रूप का ताला तोड़कर चोर नगदी चुरा ले गए। साथ ही कंपनी परिसर में लगे...

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता
मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के कैशियर रूम का ताला तोड़कर चोर नगदी चुरा ले गए। साथ ही कंपनी परिसर में लगे कैमरों की डीबीआर और हार्ड डिस्क भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके। पीड़ित की शिकायत पर मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मधुबन बापूधाम क्षेत्र स्थित मेरठ रोड औद्योगित क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार चोर इस आटो मोबाइल कंपनी के एडमिन मैनेजर पद पर कार्यरत कर्णवीर श्यौरान ने तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि कंपनी में 24 व 25 जनवरी की मघ्य रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों ने शोरूम में घुसकर कैशियर के रूम का दरवाजा तोड़ा। फिर वहां रखी तिजोरी निकालकर तोड़ी और उसमें रखी नगदी चुराकर फरार हो गए। चोर जाते जाते कंपनी परिसर में लगे कैमरों की डीबीआर और हार्ड डिस्क भी ले गए। साथ ही चोरों ने कंपनी में तोड़ फोड़कर काफी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।