TPG Cricket Academy Secures 152 Runs Victory Over TNM Juniors टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने 152 रन से जीता मैच, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTPG Cricket Academy Secures 152 Runs Victory Over TNM Juniors

टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने 152 रन से जीता मैच

गाजियाबाद में टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने टीएनएम जूनियर्स के खिलाफ 40 ओवर का मैच खेला। टीपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए, जिसमें आतिफ खान ने 94 और अभिनव सिंह ने 51 रन बनाए। टीएनएम Juniors...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 25 May 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने 152 रन से जीता मैच

गाजियाबाद। टीपीजी क्रिकेट अकादमी व टीएनएम जूनियर्स के बीच रविवार को 40 ओवर का मैच खेला गया। कैरिज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टीपीजी क्रिकेट अकादमी को 152 रन से आसान जीत मिली। टीपीजी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने मैन ऑफ द मैच आतिफ खान व अभिनव सिंह के बीच हुई चौथे विकेट की 92 रन की पारी की मदद से 40 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का मजबूत स्कोर बनाया। आतिफ खान ने 94 व अभिनव सिंह ने 51 रन की पारी खेली। उदित राज ने नॉट आउट 31 रन का योगदान दिया।

अभिषेक यादव ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए। 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएनएम जूनियर्स की पारी 32.1 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई। अभिषेक यादव नॉट आउट 30 रन के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया और टीम को 152 रन से हार का सामना करना पडा। वंश शर्मा व सार्थक शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।