ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल
लोनी के ट्रोनिका सिटी में एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक के पैर में गंभीर चोट आई। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल को...

लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना के औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेट नंबर दो के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक के पैर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है। दिल्ली शाहदरा के राम नगर कालोनी निवासी साहिल गर्ग ने बताया कि उनका भाई हर्षित गर्ग ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित टेक्सटाइल कंपनी में नौकरी करता है। मंगलवार दोपहर वह बाइक पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेट नंबर दो से अंदर जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भाई के पैर में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। भाई ने राहगीरों की मदद से पुलिस और परिजनों को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में परिजनों ने चिकित्सक के कहने पर घायल को वैशाली स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का उपचार जारी है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।