बाइक की टक्कर से महिला घायल
ट्रांस हिंडन में शालीमार गार्डन के पास एक बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर का घुटना टूट गया। यह घटना 13 फरवरी की रात हुई। महिला के बेटे ने पुलिस को सूचना दी और इलाज में हुए खर्च की...

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन में सड़क पार करते समय बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला के पैर का घुटना टूट गया। हादसा 13 फरवरी की रात का है। परिजनों ने इलाज कराने के अब मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के बेटे कपिल कुमार निवासी गरिमा गार्डन ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। कपिल ने पुलिस को बताया कि उनकी मां गरिमांजली स्कूल के सामने वजीराबाद रोड पार कर रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। उपचार में भी उनका काफी पैसा खर्च हो चुका है। पीड़ित ने वाहन नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।