अवतरण दिवस 15 मई को मनाया जाएगा
गुरुग्राम में 15 मई को गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद का अवतरण दिवस मनाया जाएगा। इसमें राधा जागरण का विशाल समारोह होगा। कार्यक्रम का आयोजन जिओ गीता परिवार द्वारा सेक्टर-29 के लेज़र वैली में...

गुरुग्राम। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद का अवतरण दिवस 15 मई को मनाया जाएगा। राधा जागरण का विशाल समारोह विशेष आकर्षण होगा। जिओ गीता परिवार सेक्टर-29 के लेज़र वैली में शाम छह बजे से मध्य रात्रि तक होगा। इस बारे में सेवकों की एक बैठक गीता भवन न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में 30 अप्रैल होगी। कार्यक्रम संयोजक बोध राज सीकरी ने बताया कि इस कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के दौरान होने वाले राधा जागरण एवं सेवा सद्भाव के परिकल्प में पूरा दिन गौ सेवा का परिकल्प भी रहेगा। इस आयोजन में राष्ट्र के प्रमुख संतजन जैसे स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी गुरु शरणानंद महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, पुंडरीक गोस्वामी, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, दीदी साध्वी अमृता, संत बाबा भूपेंद्र सिंह, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य, जैन समाज के लोकेश मुनि व स्वामी जितेंद्रानंद आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। बोध राज सीकरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, भूपिंदर यादव समेत अनय शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।