Cyber Fraud Accused Arrested for Selling Bank Account to Scammers in Gurugram साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी धरा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Fraud Accused Arrested for Selling Bank Account to Scammers in Gurugram

साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी धरा

गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने साइबर ठगों को 5000 रुपए में बैंक खाता बेचा था। आरोपी ने इंफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 8 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी धरा

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने के आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने काबू किया है। आरोपी ने साइबर ठगों को अकाउंट पांच हजार रुपए में बेचा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दरअसल, साइबर अपराध पूर्व थाना पुलिस को एक शिकायत मिली। जिसमें कहा गया कि किसी ने इंफोर्समेंट एजेंसी का अधिकारी बनकर आधार कार्ड अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात कहकर शिकायतकर्ता से लगभग 80 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम ईस्ट थाना पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को मध्य-प्रदेश से काबू कर लिया।

आरोपी की पहचान अमन निवासी होली टेकरा जिला धार (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ठगी की वारदात में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी ने पांच हजार रुपए में बेचा था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।