Cyber Fraud Arrest UP Man Caught for Scamming 68 000 INR via Paytm Vouchers साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyber Fraud Arrest UP Man Caught for Scamming 68 000 INR via Paytm Vouchers

साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में पुलिस ने पेटीएम पर वाउचर भेजकर ठगी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के एक आरोपी शिवम को गिरफ्तार किया है। उसने साइबर ठगों को अपना बैंक खाता दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे 68,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 27 March 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुलिस टीम ने पेटीएम पर वाउचर भेजकर ठगी करने मामले में एक आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाया था। आरोपी की पहचान शिवम निवासी दिलावलपुर, लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस में 18 अक्तूबर 2024 को एक व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि जालसाजों ने पेटीएम पर वाउचर भेजकर प्रलोभन देकर उससे 68 हजार रुपये की ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरु की। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार साइबर क्राइम साउथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शिवम को यूपी से गिरफ्तार कर लिया। इस ठगी में आरोपी शिवम का बैंक खाता प्रयोग हुआ था। इसके बदले आरोपी को पांच हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरु कर दी है ताकि ठगी मामले में अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।