Cyclothon 2 0 Launched in Gurugram to Promote Drug-Free Haryana नशा छोड़ने का संदेश लेकर साइक्लोथॉन झज्जर रवाना , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCyclothon 2 0 Launched in Gurugram to Promote Drug-Free Haryana

नशा छोड़ने का संदेश लेकर साइक्लोथॉन झज्जर रवाना

गुरुग्राम में साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री राव नरबीर सिंह ने नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में युवाओं और सीनियर सिटीजंस ने भाग लिया और सभी को नशा मुक्त की शपथ दिलाई गई। मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 12 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
नशा छोड़ने का संदेश लेकर साइक्लोथॉन झज्जर रवाना

गुरुग्राम/सोहना, संवाददाता। नशा छोड़ने का संदेश लेकर साइक्लोथॉन झज्जर रवाना हुई। हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को घामड़ौज टोल प्लाजा से झंडी दिखाई। जो द्वारका एक्सप्रेस-वे से चंदू होते हुए बाढ़सा गांव में प्रवेश की। जिसमें युवाओं से लेकर सीनियर सिटीजन में जोश नजर आया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी को नशा मुक्त की शपथ दिलाई। बुढ़ेड़ा तक साइक्लोथॉन को लेकर जोश:

साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर जिले में भारी जनसमर्थन मिला। घामड़ौज, भोंडसी, बादशाहपुर, वाटिका चौक, एसपीआर रोड, द्वारका एक्सप्रेस-वे, बसई, धनकोट, चंदू, बुढ़ेड़ा में बड़ी संख्या में जिले वासियों ने साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों ने हरियाणा सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया। साथ ही साइकिल यात्रा में लौटे में नमक की हरियाणवी परंपरा के तहत नशे के खिलाफ संकल्प भी जगह-जगह लिया गया।

मंत्री से लेकर डीसी ने चलाई साइकिल:

उद्योग मंत्री, डीसी अजय कुमार, एडीसी हितेश कुमार मीणा ने घामड़ोज टोल प्लाजा से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एलान मॉल तक साइक्लोथॉन 2.0 में खुद साइकिल चलाई। जिला वासियों से इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए प्रेरित किया। वहीं साइक्लोथॉन के प्रतिभागियों को सोहना विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी विधायक बिमला चौधरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

नशे के खिलाफ एक लहर बन चुकी है:

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ड्रग फ्री हरियाणा संदेश लेकर प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन 2.0 जनभागीदारी से अपने उद्देश्य की सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है। इससे प्रदेश में नशे के खिलाफ एक लहर बन चुकी है। इस लहर में गुरुग्राम जिला की महत्वपूर्ण भूमिका है। गुरुग्राम की दुनिया भर में पहचान है और यहां का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। भारत को दुनिया का विश्वगुरू बनाने के लिए युवा शक्ति को नशे के खिलाफ आगे आना चाहिए।

दूसरे जिले के लोग साइकिल चला रहे हैं:

साइक्लोथॉन में गुरुग्राम के अलग-अलग साइक्लिस्ट कम्यूनिटी के सदस्यों में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों, खिलाड़ी से लेकर विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इन प्रतिभागियों में सीनियर सिटीजंस भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सीनियर सिटीजन की बात करें तो रोहतक से आए सहदेव (67 वर्ष) , सोनीपत से जयपाल (70) और करनाल से पवन कुमार आदि हिसार से इस यात्रा में शामिल है। विभिन्न जिलों से होते हुए गुरुग्राम पहुंचे इन सीनियर सिटीजन ने अपने संस्मरणों से युवा प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

डीसी अजय कुमार ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी मुहिम में आपका योगदान सदैव समाज को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इससे पहले मोंटी शर्मा सांस्कृतिक मंडली व जुंबा एक्टिविटीज के जरिए प्रतिभागियों में ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम को लेकर जोश भी भरा गया। इस अवसर पर डीसीपी अर्पित जैन, सोहना एसडीएम संजीव सिंगला, पटौदी एसडीएम दिनेश कुमार, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, एसीपी सत्यपाल यादव, एसीपी जितेंद्र कुमार, सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, उप निदेशक (खेल) गिर्राज सिंह, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार आशीष मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, घामड़ोज गांव की सरपंच साधना रानी के अलावा वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन, राहगीरी फाउंडेशन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।