Fraudsters Con Young Woman Out of 1 64 Lakh Through Fake Part-Time Job Offer नौकरी का झांसा देकर युवती को ठगा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudsters Con Young Woman Out of 1 64 Lakh Through Fake Part-Time Job Offer

नौकरी का झांसा देकर युवती को ठगा

गुरुग्राम की अंजली कुमारी को पार्ट टाइम काम का ऑफर मिला। ठगों ने उसे टास्क पूरा करने पर पैसे देने का लालच दिया। धीरे-धीरे उसने 1.64 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन जब उसने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 30 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी का झांसा देकर युवती को ठगा

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर युवती से एक लाख 64 हजार रुपए की चपत लगा दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पटेल नगर में रहने वाली अंजली कुमारी ने बताया कि बीती 18 अप्रैल को उसके पास पार्ट टाइम काम करने का ऑफर आया। साइबर ठगों ने अंजली कुमारी को एक टॅास्क पूरा करने पर 150 रुपये देने की बात कही। पांचवां टास्क आया तो साइबर ठगों ने 1000 रुपये लगाने के लिए कहा। जब युवती ने 1000 रुपये लगाए तो उसके बैंक खाते में 1410 रुपये डाल दिए। इसके बाद टास्क पूरा करने के लिए सात हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। युवती द्वारा सात हजार रुपये निवेश करने के बाद 44 हजार रुपये निवेश कराए। साइबर ठगों ने इसके बाद भी युवती से 48 हजार रुपये और 65 हजार रुपये निवेश कराए लिए। ऐसे में जब अंजली कुमारी ने अपने रुपये वापस मांगे तो साइबर ठगों ने उसे रुपये निवेश करके राशि निकालने की बात कही। अंजली को अहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।