बारिश में बिजली घर ठप होने का खतरा
- गत चार मई की बारिश में गांव हरसरू के बिजली घर में पानी भर गया था- गत चार मई की बारिश में गांव हरसरू के बिजली घर में पानी भर गया था

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बारिश में मिलेनियम सिटी के दो बिजली घर ठप होने का खतरा बना हुआ है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) ने एचएसवीपी, जीएमडीए, गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम से मदद मांगी है। एचवीपीएन के मानेसर कार्यालय के कायकारी अभियंता ने पत्र लिखकर कहा है कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर गांव हरसरू (सेक्टर-88) में 66केवीए क्षमता का बिजली घर है। बिजली घर के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से बिजली घर की दीवार पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है। नमी आने की वजह से बिजली घर की कई केबल खराब हो चुकी हैं। बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा बना हुआ है।
गत चार मई की बारिश में बिजली घर के बाहर बना मिट्टी का बांध टूट गया था। इसकी वजह से बारिश का सारा पानी बिजली घर में घुस गया। डेढ़ से दो फीट तक पानी भरने की वजह से बिजली सप्लाई पर असर पड़ा। बिजली घर में लगा ट्रांसफार्मर नंबर एक इस बारिश की वजह से लटक गया है। इसकी वजह से काफी समय तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। आरोप लगाया कि मानेसर नगर निगम ने पटौदी रोड से हरसरू गांव तक मुख्य सड़क और बरसाती नाले का निर्माण किया है। बिजली घर के सामने बरसाती नाले को अधर में छोड़ दिया है। पिछले छह महीने से आग्रह करने के बावजूद इस तरफ अभी तक मानेसर नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया है। दीवार के साथ-साथ बरसाती नाला बनने के कारण नमी की वजह से बिजली केबल में फाल्ट बढ़ गए हैं। इसकी वजह से ट्रांसफार्मर खराब हो सकते हैं। एक ट्रांसफार्मर करीब ढाई से तीन करोड़ रुपये में आता है। इस बिजली घर से सेक्टर-88, 89, गांव हरसरू, गांव गढ़ी, गांव गाड़ौली, बसई समेत आसपास लगते क्षेत्रों में बिजली सप्लाई होती है। सेक्टर-10 के बिजली घर में पानी भरने का डर मॉनसून में सेक्टर-10 के बिजली घर में भी पानी भर जाता है। पिछले साल बारिश में दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। ऐसे में इस बिजली घर से बिजली सप्लाई को बंद करना पड़ा था। इससे सेक्टर-10, 10ए, 37, सरस्वती इंकलेव, कादीपुर में बिजली आपूर्ति होती है। इस बिजली घर की क्षमता 66केवीए है। सेक्टर-37 में बिजली घर का निर्माण अटका सेक्टर-37 में एचवीपीएन की तरफ से 66केवीए क्षमता का नया बिजली घर बनाया जा रहा है। 25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस बिजली घर का निर्माण कार्य 20 मार्च से बंद है। इस बिजली घर को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप के उल्लंघन के चलते सील किया हुआ है। इस बिजली घर को इस साल अगस्त माह में शुरू करने की एचवीपीएन की योजना थी, लेकिन अब सील होने के कारण यह बिजली घर को अगले साल शुरू हो पाएगा। ठेकेदार और प्रदूषण विभाग के बीच जुर्माना राशि को लेकर विवाद गहराया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक प्रदूषण विभाग की तरफ से करीब डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया जा रहा है, जिसकी अदायगी करने से ठेकेदार ने इंकार कर दिया है। कोट :- पिछले साल मॉनसून में सेक्टर-10 के बिजली घर में दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। इस दौरान बिजली सप्लाई ठप रही थी। जीएमडीए और गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था इस बिजली घर के आसपास दुरुस्त करने का आग्रह किया है। - अनिल मलिक, कार्यकारी अभियंता, एचवीपीएन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।