Gurugram Rainwater Drain Reconstruction Plan 50 Crore DPR Ready सुशील ऐमा रोड पर मुख्य बरसाती नाले के निर्माण की डीपीआर तैयार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Rainwater Drain Reconstruction Plan 50 Crore DPR Ready

सुशील ऐमा रोड पर मुख्य बरसाती नाले के निर्माण की डीपीआर तैयार

- करीब 50 करोड़ से करीब चार किलोमीटर लंबे नाले को नए सिरे से तैयार किया जाएगा- करीब 50 करोड़ से करीब चार किलोमीटर लंबे नाले को नए सिरे से तैयार किया जाएगा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 17 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
सुशील ऐमा रोड पर मुख्य बरसाती नाले के निर्माण की डीपीआर तैयार

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सुशील ऐमा रोड (पालम विहार रोड) पर मुख्य बरसाती नाले के निर्माण की डीपीआर तैयार हो गई है। इसके दोबारा निर्माण पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। करीब 30 साल पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सुशील ऐमा रोड से निकल रहे प्राकृतिक बरसाती नाले को पक्का किया था। करीब दो से ढाई मीटर चौड़ाई का बरसाती नाला बनाया गया था। इस नाले के दोनों तरफ ईंटों की दीवार खड़ी की गई थी। अब यह बरसाती नाला पूर्णतया बदहाल अवस्था में है। इसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। जीएमडीए ने करीब चार किलोमीटर लंबाई के इस बरसाती नाले के दोबारा निर्माण को लेकर करीब 50 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की है। योजना के तहत इस बरसाती नाले की चौड़ाई को दो या ढाई मीटर से बढ़ाकर चार से साढ़े चार मीटर किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 23 अप्रैल को होने वाली जीएमडीए प्राधिकरण की बैठक में रखने की तैयारी की जा रही है।

इस रोड पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो भी दौड़नी है

इस रोड पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का संचालन होना है। ये मेट्रो सड़क के डिवाइडर से निकलेगी। ऐसे में इस मुख्य सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। दोबारा सड़क निर्माण की योजना को निर्धारित किया जाएगा।

ओल्ड दिल्ली रोड पर जलभराव होता है

सिकंदरपुर से आ रहा प्राकृतिक नाला उद्योग विहार, सुशील ऐमा रोड, रेजांगला चौक और पालम विहार से होता हुआ नजफगढ़ नाले में चला जाता है। उद्योग विहार तक बरसाती नाले की चौड़ाई करीब चार मीटर कर दी गई है। ओल्ड दिल्ली रोड के नीचे और सुशील ऐमा रोड पर इस नाले की चौड़ाई दो से ढाई मीटर है। ऐस में तेज बरसात आने की स्थिति में पर्याप्त पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इससे ओल्ड दिल्ली रोड पर जलभराव हो जाता है, जिसके बाद यातायात जाम की स्थिति बन जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।