तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइकिल पर सवार होकर फर्रूखनगर जाते वक्त पीछे से तेज रफ्तार में आए कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते की साइकिल सव

गुरुग्राम। तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मौसा 42 वर्षीय सतेंद्रपाल दुकान से सामान लेकर साइकिल पर सुल्तानपुर रोड से फर्रुखनगर शहर की तरफ आ रहे थे। राधा कृष्णा सर्विस स्टेशन के सामने पीछे से आई तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारी दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। सतेंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के लिए अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।