Gurugram Truck Driver Dies in Road Accident Investigation Underway निजी कंपनी के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Truck Driver Dies in Road Accident Investigation Underway

निजी कंपनी के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में चालक का काम करने वाले 40 वर्षीय बाबूलाला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 11 मई को, जब वह घर लौट रहा था, तब एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मारी। गंभीर हालत में अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 12 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
निजी कंपनी के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। निजी कंपनी में चालक की नौकरी करने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-तीन निवासी ब्रहम प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई 40 वर्षीय बाबूलाला आईएमटी मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में बतौर चालक की नौकरी करता था। 11 मई को सुबह तीन बजे तक भाई घर पर नहीं पहुंचा,तो उसकी काफी तलाश की गई। सुबह सूचना मिली कि भाई जब घर वापस आ रहा था, तभी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा फ्लाईओवर पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया।

गंभीर हालत में बाबू लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है,ताकि वाहन चालक के बारे में जानकारी मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।