निजी कंपनी के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत
गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में चालक का काम करने वाले 40 वर्षीय बाबूलाला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 11 मई को, जब वह घर लौट रहा था, तब एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मारी। गंभीर हालत में अस्पताल...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। निजी कंपनी में चालक की नौकरी करने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-37 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-तीन निवासी ब्रहम प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई 40 वर्षीय बाबूलाला आईएमटी मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में बतौर चालक की नौकरी करता था। 11 मई को सुबह तीन बजे तक भाई घर पर नहीं पहुंचा,तो उसकी काफी तलाश की गई। सुबह सूचना मिली कि भाई जब घर वापस आ रहा था, तभी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा फ्लाईओवर पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया।
गंभीर हालत में बाबू लाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है,ताकि वाहन चालक के बारे में जानकारी मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।