Joyful Sports Event Promotes Harmony and Healthy Competition in Gurugram बच्चों ने प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsJoyful Sports Event Promotes Harmony and Healthy Competition in Gurugram

बच्चों ने प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया

गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव में जन्म फाउंडेशन द्वारा रविवार को खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समुदाय में सौहार्द और बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 13 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया

गुरुग्राम। नाहरपुर रूपा गांव में रविवार को जन्म फाउंडेशन की ओर से रंगारंग खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य समुदाय में सौहार्द बढ़ाना और बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था। गांव के बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में स्नेह लता हुड्डा उपस्थित रहीं। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा समुदाय में समग्र विकास और सहभागिता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। फाउंडेशन की सह-संस्थापक शैलजा भाटिया ने प्रतिभागियों और अभिभावकों से इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों का विकास होता है, बल्कि समुदाय के भीतर एकजुटता भी मज़बूत होती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाली पहलों के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी खेलों में भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।