महाराष्ट्र के कारोबारी को बंधक बनाकर लूटा, मामला दर्ज
सोहना में महाराष्ट्र के प्लास्टिक दाना कारोबारी शिवाजी महादेव को पांच बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाशों ने उसके एटीएम, डेविड कार्ड, मोबाइल और 10 हजार रुपये नकद सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की...

सोहना, संवाददाता। प्लास्टिक दाना कारोबारी महाराष्ट्र निवासी को घर में बंधक बनाकर पांच बदमाशों ने जेवरात, एटीएम व डेविड कार्ड और 10 हजार रुपये की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद लूट करने वाले लूटरों की तलाश में जुट गई है। महाराष्ट्र का जिला बीड थाना बदीपुर का गांव बाबहड निवासी शिवाजी महादेव ने शहर थाना पुलिस को पांच लूटरों के खिलाफ शिकायत दी है। महाराष्ट्र निवासी शिवाजी महादेव ने पुलिस को बताया कि वह महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी करता है। नौकरी के अलावा वह अपना साइड बिजनेश भी करता है। वह प्लास्टिक का दाना भी बेचता है। उसने अपने कारोबार की जानकारी फेसबुक पर भी डाला हुआ है। मोहित जैन नामक युवक ने उसके अपने मोबाइल से वट्सअप पर उससे प्लास्टिक दाने की मांग की। उसने फेसबुक पर मोहित जैन को नमूने भी दिखाए, लेकिन मोहित जैन ने उससे सोहना गुरुग्राम में आने को कहा। वह 16 अप्रैल की दोपहर दो बजे सोहना पहुंचा। उसने मोहित जैन नामक फोन किया। उसने गाड़ी भेजी और उसे अपने पास बुलाया। उक्त गाड़ी सोहना से जिला नूंह की तरफ गई और उसे एक घर में ले जाकर बंधक बना लिया। जहां पर उसके साथ मारपीट की, उसका एटीएम, डेविड कार्ड, मोबाइल आदि को छीन लिया। उसके पास नकद रखें 10 हजार रुपये और हाथों की उंगलियों में पहनी तीन अलग-अलग वजन वाली लूट ली। उसके एटीएम कार्ड से अलग-अलग खातों में से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए। उसके मोबाइल की सीम कार्ड निकालने के बाद मोबाइल फोन दे दिया। बदमाश अपनी गाड़ी से उसे नूंह मार्ग पर निरंकारी कॉलेज के निकट उतार कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने बाद आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।