Mini Marathon in Gurugram Promotes Fitness and Cleanliness Awareness पांच सौ लोगों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMini Marathon in Gurugram Promotes Fitness and Cleanliness Awareness

पांच सौ लोगों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

गुरुग्राम के सेक्टर-109 में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। निवासियों ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 13 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पांच सौ लोगों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया

गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस-वे स्थिति सेक्टर-109 के सोसाइटी वासियों ने फिटनेस को बढ़ावा देने और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के मिनी मैराथन में दौड़ लगाई। इनमें आठ सोसाइटियों के लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने जोश के साथ सेक्टर को बेहतर बनाने के नारे लगाए। यह मैराथन सेक्टर-109 के आतंरिक सेक्टर सड़कों पर हुई। इसमें हर उम्र के बच्चे बूढ़े और जवान अपने परिवार के साथ दौड़ लगाई। इसकी शुरुआत जुम्बा डांस से हुई, जिसके बाद लोगो ने थोड़ा योग और स्ट्रेचिंग किया। यातायात पर कम से कम प्रभाव पड़े, इसकी अच्छी व्यवस्था की गई थी। इसमें शोभा इंटरनेशनल सिटी, लुम्बिनी टेरेस होम्स, अथर्वा, चिंटल्स पैराडाइसो, चिंटल्स सेरेनिटी, कोकून, टोउरमलीन और कालडियम सोसाइटी के आरडब्ल्यूए से लेकर लोग शामिल रहे। आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि शायद इतनी बड़ी संख्या में लोग कभी इक्कत्रित नहीं हुए थे। ये एक बहुत अछि शुरुआत है। आगे भी सेक्टर को और अच्छा बनाने के लिए बहुत सारे कदम मिलजुल कर उठाये जाएंगे। लोग सेक्टर के आतंरिक सड़को पर गंदगी से काफी परेशान है। हर जगह प्लास्टिक और कंक्रीट मलबा फैला हुआ है। इस सिलसिले में निवासियों ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर विशाल गाखेर और सफाई निरीक्षक संदीप से दो बार मुलाकात की। सफाई अभियान की रूपरेखा पर चर्चा किया। क्योंकि सड़कों पर धूल मिट्टी की सफाई तक नहीं होती है। इस अभियान की शुरुआत में सेक्टर वासियों ने मास्क और दस्ताने पहन कर सूखे प्लास्टिक कूड़े उठाये। 40 फीट की सड़क ब्रिस्क लुंबिनी के पिछले गेट से कैलडियम अपार्टमेंट और माइकल शूमाकर और चिंटल्स सेरेनिटी सोसाइटी सड़क तक शामिल है। फिर निगम कर्मियों ने जेसीबी, झाडू और ट्रैक्टर से सफाई को आगे बढ़ाया। लोग निगम के शुरुआती सहयोग से खुश है, लेकिन कूड़ा इतना ज्यादा है कि इस साफ़ करने में कुछ और दिन लगेगा। लोगों ने निगम से मांग कर रहे है कि ये काम जबतक पूरा नहीं होता, लोग इसको लगातार आवाज उठाते रहेंगे।

खुश चेहरे ने सेक्टर की रौनक बदल दी

अथर्वा सोसाइटी निवासी अमित गुप्ता ने कहा कि सबके खुश चेहरे ने सेक्टर की रौनक बदल दी है। सेक्टर की एकजुता ने दिखा दिया कि जब हम साथ होते हैं, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। ब्रिस्क लुंबिनी सोसाइटी निवासी आनंद राज गुंजन ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए हो, समाज सेवा के लिए हो या पर्यावरण के लिए यह दिखाती है कि जब हम साथ आते हैं, तो कुछ भी संभव नहीं है। आगे भी इसी जोश और समर्पण के प्रयास करते रहेंगे। अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए करेंगे।

युवा शक्ति स्वच्छ शहर को आकार दे सकती

चिंटल्स सेरेनिटी सोसाइटी निवासी अमित वत्स ने कहा कि बदलाव का इंतजार नहीं किया, बल्कि हम खुद ही बदलाव बन गए। आज यह साबित हो गया कि युवा शक्ति स्वच्छ शहर को आकार दे सकती है। यह केवल सफाई अभियान नहीं था, यह एक जागरूक जीवन और जिम्मेदार सामुदायिक कार्रवाई का आंदोलन था। सोसाइटी निवासी स्निग्धा मेहरोत्रा ने कहा कि सेक्टर-109 की एकजुटता स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई। यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक जन आंदोलन था। स्वास्थ्य और स्वच्छता का अनोखा संगम इस कार्यक्रम ने दिखाया। इस अभियान में सहयोग देना गर्व की बात है। समाज के साथ जुड़े रहना ही असली विकास है। रेणुका शर्मा ने कहा कि जुनून और खुशी थी। हर चेहरे पर चमक सी थी या दौड़ नहीं त्यौहार था। सेक्टर की मैराथन ने दिखा दिया कि जब हम साथ होते हैं तो हर राह आसान हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।