income tax raid on trehan builder gurugram faridabad 19 करोड़ कैश-सोना मिल चुका, अभी 10 लॉकर खुलने बाकी; NCR के बिल्डर पर बड़ी छापेमारी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़income tax raid on trehan builder gurugram faridabad

19 करोड़ कैश-सोना मिल चुका, अभी 10 लॉकर खुलने बाकी; NCR के बिल्डर पर बड़ी छापेमारी

गुरुग्राम और फरीदाबाद में त्रेहान रियल एस्टेट कंपनी के निदेशकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया। 10 करोड़ रुपये कैश और 9 करोड़ के गहने भी बरामद।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 25 Jan 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
19 करोड़ कैश-सोना मिल चुका, अभी 10 लॉकर खुलने बाकी; NCR के बिल्डर पर बड़ी छापेमारी

गुरुग्राम और फरीदाबाद में त्रेहान रियल एस्टेट कंपनी के निदेशकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया। गुरुवार रात से शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक 19 करोड़ रुपए का सोना और कैश मिल चुका है। करीब 10 करोड़ रुपये नगद और 9 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की गई है। साथ ही 10 लॉकर की भी जानकारी विभाग को मिली है, जिनकी जांच की जा रही है। देर रात तक विभाग ही यह कार्रवाई जारी रही। इस दौरान किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे आसपास के लोगों में दिनभर कार्रवाई जिज्ञासा बनी रही।

जानकारी के अनुसार त्रेहान होम डेवलपर्स के दो निदेशक फरीदाबाद के अशोका एंक्लेव में रहते हैं। सेक्टर में ही निदेशकों ने अपने चार कार्यालय खोले हुए हैं। इसी प्रकार गुरुग्राम में करीब दो निदेशक रहते हैं और वहीं अपने कार्यालय खोले हुए हैं। बिल्डर के सात बड़े प्रोजेक्ट भी गुरुग्राम में चल रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार बिल्डर के गुरुग्राम, राजस्थान, भिवाड़ी में बिल्डर के 12 से अधिक प्रोजेक्ट हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों राजस्थान के अलवर जिला आयकर विभाग टीम को त्रेहान होम डवलपर्स द्वारा कर चोरी और काली कमाई की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर गुरुवार आयकर विभाग की 12 से अधिक टीमों ने रियल एस्टेट समूह के गुरुग्राम और फरीदाबाद के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। साथ ही ग्रुप से जुड़े लोगों के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई जारी है। टीम डिजिटली डेटा की जांच में

बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका

यह छापेमारी त्रेहान रियल एस्टेट कंपनी के वित्तीय लेनदेन और संपत्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की ओर इशारा कर रही है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और जानकारियां सामने आने की संभावना है। इस बड़ी कार्रवाई से रियल एस्टेट सेक्टर में खलबली मच गई है।

डिजिटल डाटा की जांच

छापेमारी के दौरान निदेशकों के घर और दफ्तर से कई लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क जब्त की गई हैं। बड़े लेनदेन और बेनामी संपत्तियों का खुलासा हो सकता है। साथ ही विभाग को संदेह है कि त्रेहान रियल एस्टेट ने कई फर्जी कंपनियों के जरिए बड़े वित्तीय लेनदेन किए हैं।

लॉकरों में छिपा राज

छापेमारी के दौरान मिले 10 लॉकर आयकर विभाग के लिए सबसे अहम साबित हो सकते हैं। इन्हें खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसमें और संपत्ति या नगदी मिलने की संभावना है। कार्रवाई में त्रेहान कंपनी के निदेशकों के संपर्क में आए कई बड़े नामों का पता चला है।

कसता जा रहा शिकंजा

आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई ने न केवल त्रेहान रियल एस्टेट कंपनी बल्कि पूरे रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल मचा दी है। छापेमारी से जुड़े कई अहम बिंदु और खुलासे अब सामने आ रहे हैं।

गुरुग्राम में भी घर और कार्यालय खंगाले

सूत्रों के मुताबिक आयकर की टीम गुरुवार देर शाम अशोका एंक्लेव पार्ट 3 सहित गुरुग्राम में निदेशकों के घर और कार्यालयों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने घर और कार्यालयों को अपने कब्जे में ले लिया। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई। टीम ने देर रात तक जांच की।

फोटो- प्रतीकात्मक