NCR new 10 km long elevated road will be built from Ballabhgarh to Pali in Faridabad NCR में बनेगा 10 KM लंबा एलिवेटेड रोड, हजारों वाहनों को राहत; इन कॉलोनियों को भी सहूलियत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NCR new 10 km long elevated road will be built from Ballabhgarh to Pali in Faridabad

NCR में बनेगा 10 KM लंबा एलिवेटेड रोड, हजारों वाहनों को राहत; इन कॉलोनियों को भी सहूलियत

फरीदाबाद में बल्लभगढ़ से पाली तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यालय को पत्र भेजकर सलाहकार नियुक्ति की मंजूरी मांगी है। बल्लभगढ़ से पाली चौक करीब 10 किलोमीटर की दूरी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
NCR में बनेगा 10 KM लंबा एलिवेटेड रोड, हजारों वाहनों को राहत; इन कॉलोनियों को भी सहूलियत

फरीदाबाद में बल्लभगढ़ से पाली तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यालय को पत्र भेजकर सलाहकार नियुक्ति की मंजूरी मांगी है। मंजूरी के बाद सर्वे का कार्य शुरू होगा। बल्लभगढ़ से पाली चौक करीब 10 किलोमीटर की दूरी है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान से दिल्ली तक नई ट्रेन शुरू, MP को भी फायदा; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

गुरुग्राम-सोहना को जोड़ने के लिए मेन रोड होने के कारण यहां से रोजाना करीब 50 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। रोड पर जीवन नगर, पार्ट एक, दो, नंगला, श्याम नगर, यादराम कॉलोनी सहित एक दर्जन से कॉलोनियां बस चुकी हैं। साथ ही सरूरपुर और गाजीपुर जैसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं। इस कारण यहां दिनभर हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। वाहनों का भारी दवाब होने से कारण मार्ग पर सुबह-शाम काफी ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। खासकर पीक ऑवर में पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को एक से दो घंटे का समय लग जाता है, जिससे लोगों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

सलाहकार कंपनी सर्वे कर निर्माण का खाका बनाएगी

परियोजना की डीपीआर में जमीन की उपलब्धता, ट्रैफिक कंजेशन, पर्यावरण पर प्रभाव और निर्माण लागत जैसी सभी अहम जानकारियों को शामिल किया जाएगा। सलाहकार कंपनी इन सभी पहलुओं का विस्तृत सर्वे करेगी और उसके आधार पर निर्माण का खाका तैयार करेगी। साथ ही, फ्लाईओवर की संरचना, एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स का निर्धारण भी इसी रिपोर्ट के माध्यम से होगा।

चरणदीप राणा, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी गुरुग्राम ने कहा, ''डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी नियुक्त की जानी है। एजेंसी नियुक्ति की मंजूरी के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है। मंजूरी मिलने के बाद कुछ महीनों में डीपीआर तैयार हो जाएगी। फिर निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी।''

ये भी पढ़ें:फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक लाइट रेल चलाने की तैयारी, 14.6 KM का बनेगा ट्रैक