राजस्थान के कोटा से दिल्ली तक नई ट्रेन शुरू, MP को भी फायदा; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
राजस्थान से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोटा से दिल्ली तक एक नई ट्रेन की शुरुआत होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई शहरों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

राजस्थान से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोटा से दिल्ली तक एक नई ट्रेन की शुरुआत होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई शहरों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार रात कोटा रेलवे स्टेशन पर कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली नई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वीसी के माध्यम से जुड़े। सीएम मोहन यादव ने अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन से कोटा के लिए स्पेशल को रवाना किया। सोमवार से दिल्ली से कोटा और अम्बेडकर नगर के बीच नियमित रूप से यह ट्रेन संचालित होगी।
ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में रेलवे की दिशा और दशा दोनों बदली हैं। अब रेलवे केवल एक परिवहन का साधन नहीं, बल्कि भारत के विकास का इंजन बन चुकी है। वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें भारत की गति, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि विकास, संपर्क और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। है। बाबा साहेब की जन्मस्थली तक यह सीधी रेल सेवा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। यह ट्रेन कोटा को दिल्ली, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा, तीर्थाटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 2028 में उज्जैन में प्रस्तावित सिंहस्थ कुंभ के दौरान यह सेवा हाड़ौती के श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 20155 दोपहर 3:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर (इंदौर) से रवाना होकर रात 9:25 बजे कोटा और सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 20156 रात 11:25 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर सुबह 5:30 बजे कोटा और दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन - कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन में रुकेगी।