आप ने आंबेडकर के बताए आदर्श अपनाए : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने भारत रत्न डॉ. आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें बाबा साहब से कोई प्यार नहीं है। उन्होंने शिक्षा पर ध्यान देने की...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर सोमवार को भारत रत्न डॉ. आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप ने हमेशा बाबा साहब के बताए आदर्शों पर काम किया है। आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों (भाजपा-कांग्रेस) को बाबा साहेब से कोई प्यार नहीं है। ये पार्टियां सिर्फ वोट बैंक की खातिर बाबा साहब की इज्जत का दिखावा करती है। केजरीवाल ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श माना है। वहीं, आज की राजनीति में कई पार्टियां और कई नेता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने, माला पहनाने, फूल अर्पित करने का झूठा दिखावा करते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब ने सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को दी थी। ये सारे दल और नेता इसका उल्टा करते हैं। जब दिल्ली में आप की सरकार बनी तो हमने शिक्षा क्षेत्र में खूब काम किया। दस साल से निजी स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी। लेकिन दिल्ली में सरकार बदले अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए और इन दो महीनों में ही इन्होंने दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया। कई स्कूलों ने 40 से 80 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है। केजरीवाल ने कहा कि हमने सरकारी स्कूलों में जितने अच्छे काम किए थे, ये लोग एक-एक कर सबको बंद करते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कहा कि भाजपा वालों के दिलों और दीवारों में बाबा साहब के लिए जगह नहीं है। भाजपा ने कई वादे किए थे लेकिन उसे भी पूरे नहीं किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।