AB de Villiers Supports Rohit Sharma s Continued Captaincy in ODI Cricket खेल : रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं : डीविलियर्स, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAB de Villiers Supports Rohit Sharma s Continued Captaincy in ODI Cricket

खेल : रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं : डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा कि रोहित शर्मा को संन्यास नहीं लेना चाहिए। उन्होंने रोहित के कप्तानी के जीत प्रतिशत की तारीफ की और कहा कि वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 March 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
खेल : रोहित को संन्यास लेने की जरूरत नहीं : डीविलियर्स

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहनीं है। वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें तेज थी। हालांकि 37 वर्षीय रोहित ने भारत को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन अटकलों को खारिज कर दिया था। डीविलियर्स ने यूट्यूब चैनल पर कहा, दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिए, करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है। अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा। वह संन्यास क्यों ले? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी। जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुवाई की। उन्हें संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है। उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है। उसका रिकॉर्ड ही उसके लिए बोलता है। उसने अपने खेल को भी बदल दिया है। पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है। यही महान और अच्छे में फर्क होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।