एक हजार रुपये में खरीदी पेंटिंग करोड़ों की निकली
अमेरिका की हेइडी मार्को ने एक नीलामी में एक हजार रुपये में एक पेंटिंग खरीदी, जो अब 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फ्रांसीसी कलाकार पियरे-ऑगस्ट रेनॉयर की दुर्लभ...

न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका की हेइडी मार्को ने नीलामी में एक हजार रुपये में एक पेंटिंग खरीदी, जो अब 8.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फ्रांसीसी कलाकार पियरे-ऑगस्ट रेनॉयर की दुर्लभ कृति है।
हेइडी को यह पेंटिंग मोंटगोमरी काउंटी में जनवरी में हुई नीलामी में मिली। उन्होंने इसके पेपर, स्टैम्प और हल्के हस्ताक्षर पर ध्यान दिया, जिससे संदेह हुआ कि यह कोई खास कलाकृति है। माना जा रहा है कि यह रेनॉयर की पत्नी एलाइन चारिगॉट का पोर्ट्रेट हो सकता है। अगर यह असली रेनॉयर की पेंटिंग साबित होती है, तो हेइडी इसे करोड़ों में बेच सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।