Andhra Pradesh Government Launches LEAP Model for Educational Reform in Schools शैक्षिक सुधार के लिए शुरू होगा ‘ लीप मॉडल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAndhra Pradesh Government Launches LEAP Model for Educational Reform in Schools

शैक्षिक सुधार के लिए शुरू होगा ‘ लीप मॉडल

आंध्र प्रदेश सरकार स्कूलों में शैक्षिक व ढांचागत सुधार के लिए ‘लीप मॉडल’ शुरू करने जा रही है। शिक्षा मंत्री नारा लोकश ने बताया कि यह मॉडल 2025-26 सत्र से लागू होगा, जिसमें खेल आधारित पाठ्यक्रम, शिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
शैक्षिक सुधार के लिए शुरू होगा ‘ लीप  मॉडल

नई दिल्ली, एजेंसी आंध प्रदेश सरकार प्रदेश के स्कूलों में शैक्षिक व ढांचागत सुधार के लिए ‘ लीप मॉडल शुरू करने जा रही है।

शिक्षा मंत्री नारा लोकश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘ लीप (लर्निंग एक्सीलेंस इन आंध्र प्रदेश) मॉडल के तहत स्कूलों में खेल आधारित शैक्षिक पाठ्यक्रम से लेकर शिक्षण तकनीक प्रशिक्षण व कृत्रिम मेधा आधारित उपचारात्मक मूल्यांकन कार्यक्रम को विकसित किया जाएगा।

लोकेश ने कहा कि ‘ लीप मॉडल 2025-26 सत्र से ही लागू कर दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2029 के अंत तक विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था विकसित करना है। इसके तहत स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण के साथ ही अन्य ढांचागत सुविधाओं को दुरुस्त करना भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।